लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत सेना के उप प्रमुख बने

0
रावत

नई दिल्ली। लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत ने सेवानिवृत्त होने वाले लेफ्टिनेंट जनरल एम एम एस राय की जगह गुरुवार(1 सितंबर) को सेना के नये उपप्रमुख का कार्यभार संभाल लिया।

रावत को वर्ष 1978 में आईएमए देहरादून में 11 वीं गोरखा राइफल्स के पांचवीं बटालियन में कमीशन प्राप्त हुआ था। वहां पर उन्हें ‘सोर्ड ऑफ ऑनर’ पुरस्कार मिला। जनरल ऑफिसर को युद्ध कौशल और उग्रवाद रोधी अभियानों का खासा अनुभव है।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में सुरक्षा बलों को भारी कामयाबी, मुठभेड़ में 7 आतंकी ढेर

उन्होंने पूर्वी क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा के करीब इन्फैंट्री बटालियन, राष्ट्रीय राइफल्स सेक्टर और कश्मीर घाटी में इन्फैंट्री खंड की कमान संभाली है।

इसे भी पढ़िए :  भारत के इस जवान ने दी पाकिस्तान को धमकी, देखें वीडियो

रावत कश्मीर में भी वे इंफेंट्री डिविजन को संभाल चुके हैं। पूर्वी क्षेत्र में एलएसी पर भी उनकी तैनाती रही है। भारतीय सेना में रावत कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। उप सेना प्रमुख नियुक्त होने से पूर्व वे दक्षिणी सैन्य कमान के प्रमुख पद पर तैनात थे।

इसे भी पढ़िए :  ओमपुरी ने किया शहीदो का अपमान कहा, “किसने कहा था फौज में जाओ ?”