प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले से बिफरा विपक्ष विरोध प्रदर्शन कर रहा है। इस बीच टीडीपी एमपी शिव प्रसाद का विरोध का अंदाज सबसे अलग और दिलचस्प है। मंगलवार को टीडीपी एमपी संसद में नोटबंदी के विरोध में ब्लैक और वाइट पैंट-शर्ट पहनकर आए।
शिव प्रसाद ने कुछ तस्वीरों के जरिए अपना संदेश देने की कोशिश की है। उन्होंने शर्ट के सफेद हिस्से पर गरीबी दिखाने के कोशिश की है तो बाकी बचे काले हिस्से पर उन्होंने अमीरी को दर्शाया है। काले हिस्से में जो तस्वीरे हैं वो परेशान दिख रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ, सफेद हिस्से में जिनकी तस्वीरें हैं वो खुश हैं। काले हिस्से में एक किसान की तस्वीर है जो हाथ जोड़कर दिख रहा है वहीं साथ में एक आम आदमी अपना सिर पकड़कर रो रहा है।
बिना कुछ बोले शिव प्रसाद ने कुछ तस्वीरों के जरिए मोदी सरकार के नोटबंदी के देश के हालात बयां कर दिए। इस सब के बीच यह देखना काफी दिलचस्प है कि जहां एक और टीडीपी नोटबंदी का समर्थन कर रही है वहीं शिवप्रसाद पार्टी लाइन से अलग इसका मुखर विरोध कर रहे हैं।