अमेरिका में हिजाब पहने महिला की चाकू से गोदकर हत्या

0
अमेरिका
प्रतिकात्मक तस्वीर

अमेरिका में हिजाब पहने हुए एक बांग्लादेशी बुजुर्ग महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। पीड़िता नजमा खानम (60) के परिजनों ने इसे घृणा अपराध करार दिया है। हमले के वक्त नजमा क्वींस स्थित घर से कुछ ही दूरी पर थीं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नजमा सेवानिवृत्त शिक्षिका थीं। वह न्यूयॉर्क के क्वींस में दुकान चलाती थीं। हमले के वक्त उन्होंने हिजाब पहन रखा था। तकरीबन दो सप्ताह पहले क्वींस में ही बांग्लादेशी मूल के इमाम और उनके सहयोगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखें कैसे ISIS आतंकी चूहों की तरह भाग रहे है

नजमा बुधवार को पति शमसुल आलम खान (75) के साथ स्टोर से वापस घर आ रही थीं, जब हमलावर ने चाकू से उनके सीने पर वार कर दिया। नजमा पति और छोटे बेटे के साथ वर्ष 2009 में अमेरिका आई थीं। उनके तीन बच्चे हैं।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका ने कहा, हम नहीं करते बलूचिस्तान की आजादी का समर्थन

नजमा के भतीजे मुहम्मद रहमान ने बताया कि हमलावर ने लूटपाट नहीं की गई है इसलिए यह घृणा अपराध का मामला लगता है। काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस ने गुरुवार को इस घटना की त्वरित जांच की मांग की है। संस्था के कार्यकारी निदेशक अफाफ नासिर ने कहा कि क्वींस के साथ पूरे देश में इस तरह की घटनाएं बढ़ी हैं। अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों में मुस्लिमों के साथ भेदभाव के मामले सामने आ चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान यह सुनिश्चित करे कि उसकी सरजमीं का इस्तेमाल पड़ोसियों के खिलाफ किसी भी आतंकवादी हमले के लिए न हो: अमेरिकी जनरल