गुजरात में इलाज के लिए लाई गई गाय के पेट से मिला 100 किलो कचरा

0
गुजरात

गुजरात के अहमदाबाद के जीवदया चैरिटेबल ट्रस्ट में इलाज के लिए लाई गई एक गाय के पेट में 100 किलोग्राम कचरा देखकर इलाज करने वाले डॉक्टर्स चौंक गए। खबर के अनुसार, शुक्रवार को ट्रस्ट में पशु डॉक्टर ने एक गाय के पेट से 100 किलोग्राम कचरा निकाला है। इस कचरे में प्लास्टिक की थैलियां, मौजे, जले हुए तार और लोहे का कीलें मिली हैं। इस कचरे में सरकार द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक के बैग भी मिले हैं।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो: पार्क में अश्लीलता फैलाने के नाम पर धमकाने वाली पुलिस को प्रेमी जोड़े ने सिखाया सबक, कर दिया फेसबुक लाइव

इलाज करने वाले डॉ. कार्तिक शास्त्री ने बताया कि गाय को साबरमती इलाके से बचाकर यहां लाया गया था। इलाज के दौरान डॉक्टरों को गाय के प्रेग्नेंट होने का पता चला। डॉ. ने कहा कि गाय बहुत बीमार थी और चल भी नहीं सकती थी। डॉक्टरों ने जब इलाज शुरू किया उन्हें गाय के पेट में तीन बाल्टियां भरने जितना कचरा मिला।

इसे भी पढ़िए :  अनुच्छेद 35ए को लेकर बीजेपी पर बरसे उमर अब्दुल्ला

डॉ. ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब ऐसे किसी गाय के पेट में कचरा मिला हो, इससे पहले भी एक गाय के पेट से 40 किलो कचरा निकाला गया था। कचरे में जो थैलियां मिली हैं वे सरकार द्वारा बैन हैं। कचरा अधिकतर प्लास्टिक का है। उन्होंने कहा कि इस तरीके से कचरा खुले में नहीं फेंकना चाहिए। इसके सही निष्पादन के लिए जागरूकता फैलाने की जरूरत है। मालूम हो, पर्यावरण मंत्रालय ने 40 माइक्रोन से पतली प्लास्टिक की थैलियों को बैन कर रखा है, लेकिन ये अभी भी खुले में बेची और उपयोग में ली जा रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  अब गाय चरायेगे पुलिस वाले