भारतीय प्रधानमंत्री मोदी की वियतनाम यात्रा का लक्ष्य चीन पर दबाव बनाना: चीनी मीडिया

0
चीनी मीडिया

 

दिल्ली:

चीन की सरकारी मीडिया ने आज कहा कि जी 20 शिखर सम्मेलन से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वियतनाम यात्रा का लक्ष्य चीन पर संयुक्त रूप से दबाव बनाना और देश के साथ उनकी सौदेबाजी बढ़ाना है।

सरकार संचालित ग्लोबल टाइम्स वेबसाइट के एक आलेख में कहा गया है कि दक्षिण चीन सागर मुद्दे पर बीजिंग..हनोई संबंध पिछले कुछ बरसों से सहज नहीं रहे हैं। चीन के बारे में वियनतनामियों के मन में नकारात्मक भावनाएं भी बढ़ रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  सुरक्षा परिषद की स्थायी और अस्थायी श्रेणियों में विस्तार किया जाए: भारत-वियतनाम

इसने कहा है कि इसके मद्देनजर मोदी की वियतनाम यात्रा बगैर किसी शक के कई रणनीतिक अर्थ देती है जिससे यह माना जा सकता है कि नयी दिल्ली और हनोई बीजिंग पर संयुक्त रूप से दबाव बढ़ा सकते हैं।

इसने कहा है कि इसके पीछे मूल कारण भारत और वियतनाम का हित है। नयी दिल्ली और हनोई, दोनों ही देश चीन के साथ अपनी बातचीत में अपनी सौदेबाजी की स्थिति को बढ़ाना चाहते हैं। लेकिन उनमें से कोई भी बीजिंग के साथ सीधी तकरार नहीं चाहता।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका के ‘बमों की मां’ से 4 गुना बड़ा है रूस का ये बम, जानिए क्यों कहा जाता है ‘सभी बमों का बाप’?

इसने कहा कि इस संभावना से पूरी तरह से इनकार नहीं किया जा सकता लेकिन यह कोई अहम भूमिका नहीं निभाएगा।

इसने कहा है कि जब कभी चीन पर सीधे दबाव बनाने की बारी आती है तब भारत हमेशा ही सतर्कता बरतता है। इस सिलसिले में अमेरिका ने एशिया..प्रशांत की अपनी रणनीति को संतुलित करने के लिए भारत को अपनी ओर खींचे जाने का कोई प्रयत्न नहीं छोड़ा है लेकिन भारत ने सिर्फ इसके प्रति सिर्फ अनिच्छा दिखाई है और वाशिंगटन का सक्रियता से जवाब नहीं दिया है।

इसे भी पढ़िए :  मां लक्ष्मी को करना है प्रसन्न तो शुभ मुहूर्त में ही करें पूजा, यहां पढ़ें- दिवाली पूजन का शुभ लग्न