मौजूदा संवैधानिक ढ़ाचा कश्मीर केंद्रित इसलिए अलग जम्मू राज्य का गठन किया जाए: पूर्व मंत्री

0
जम्मू कश्मीर

 

दिल्ली:

उधमपुर से निर्दलीय विधायक और पूर्व मंत्री पवन गुप्ता ने एक अलग जम्मू राज्य के गठन की मांग की है ताकि कश्मीर के नेता जम्मू के लोगों की राजनीतिक और आर्थिक आकांक्षाओं को दबाएं नहीं।

पवन गुप्ता ने कहा, ‘‘जम्मू के लोगों की अपनी राजनीतिक सामाजिक और आर्थिक आकांक्षाएं हैं जिन्हें 70 साल पुरानी कश्मीर के प्रभुत्व वाली नाकाम सरकारों के तहत पूरा नहीं किया जा सकता।’’ उन्होंने आज यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘जम्मू की जनता स्वायत्तता से लेकर स्वशासन की और आजादी की या पाकिस्तान के साथ विलय की कश्मीरी नेताओं की मांगों को खारिज करती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कश्मीर ने कट्टरपंथी देखे हैं जो पीडीपी सांसद मुजफ्फर हुसैन बेग के शब्दों में स्वायत्तता या स्वशासन के लिए नहीं बल्कि एक मुस्लिम राज्य के लिए लड़ रहे हैं।’’ गुप्ता ने कहा कि राज्य में मौजूदा संवैधानिक और प्रशासनिक ढांचा एकपक्षीय और कश्मीर-केंद्रित है।

इसे भी पढ़िए :  मालेगांव ब्लास्ट: NIA को साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की जमानत पर ऐतराज नहीं

उन्होंने कहा कि इस ढांचे का इस्तेमाल कश्मीरी नेता अपने फायदे के लिए करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘इसका उद्देश्य जम्मू और लद्दाख को तथा अल्पसंख्यकों को राज्य की राजनीतिक आर्थिक और सामाजिक प्रगति में उनकी उचित हिस्सेदारी से वंचित रखना है। यह सबसे बुरी तरह की दासता है जिसे हम स्वीकार नहीं करते।’’

इसे भी पढ़िए :  लालू ने दी सफाई, कहा राहुल गांधी नहीं कुमार विश्वास हैं 'जोकर', देखें वीडियो