बिहार की बाढ़ कैसे लोगों के लिए मुसीबत लेकर आई, इसका सबसे सटीक उदारण बनी ये घटना, जहां दर्द से तड़पती और करहाती एक महिला को अस्पताल भी नसीब न हो सका। जिसके बाद उस महिला ने नाव के अंदर बच्चे को जन्म दिया।
बिहार में पिछले एक महीने से बाढ़ से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आलम ये है कि लोग अपने घर तक से नहीं निकल पा रहे हैं लेकिन इस सबके बावजूद बिहार के कटिहार जिले में एक नन्ही सी जान ने नाव पर ही जन्म लिया है।
ये वाक्या है बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी इलाके का। यहां बौलिया दियारा के रहने वाले मोजिबूर रहमान की पत्नी को अचानक से प्रसव पीड़ा हुई तो घरवाले जल्द बाज़ी में उन्हें नांव में लेकर चार किलोमीटर दूर बाढ़ राहत मेडिकल कैम्प लेकर जा ही रहे थे कि रास्ते में ही महिला ने नांव पर बच्चे को जन्म दे दिया।
बाढ़ राहत मेडिकल कैम्प के इंचार्ज और अनुमण्डलीय अस्पताल मनिहारी के डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि मासूम के जन्म के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और दोनों को प्राथमिक चिकित्सा के लिए बाढ़ राहत मेडिकल कैम्प में चिकित्सकों की देख रेख में रखा गया है।