जम्मू-कश्मीर में सेना के काफिले पर आतंकी हमला, 3 जवान जख्मी

0
कश्मीरी कट्टरपंथियों

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना के काफिले पर आतंकी हमले की खबर है। खबर ये भी है कि इस आतंकी हमले में तीन जवान जख्मी हो गए हैं जिनमें एक जवान की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। जख्मी जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका ईलाज चल रहा है। भारतीय जवाने ने हमले के आस-पास के इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है। सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है।

इसे भी पढ़िए :  पंजाब में किसानों के लिए केजरीवाल ने जारी किया घोषणापत्र, कर्ज माफ और फ्री बिजली के वादे

kashmir

ये हमला उस वक्त हुआ जब सेना का काफिला हंदवाड़ा के करालगुंड के पास से गुजर रहा था कि तभी उस पर आतंकियों ने हमला कर दिया। इसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू की, लेकिन आतंकी बच निकलने में कामयाब रहे।

इसे भी पढ़िए :  केंद्र सरकार ने IAS और IPS अफसरों की नई कैडर पॉलिसी को दिया अंतिम रूप

गौरतलब है कि सीमा पर हालात काफी चिंताजनक बने हुए हैं। इससे पहले 6 सिंतबर को भी पाकिस्तान की तरफ से अंधाधुंध फायरिंग की गई थी।

इसे भी पढ़िए :  काबुल में अस्पताल पर ISIS आतंकियों का हमला, 30 की मौत