पंजाब में किसानों के लिए केजरीवाल ने जारी किया घोषणापत्र, कर्ज माफ और फ्री बिजली के वादे

0
आम आदमी पार्टी घोषणा पत्र

दिल्ली:

पंजाब चुनाव में किसानों को पाले में करने की कोशिश में लगी आम आदमी पार्टी ने किसानों के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने पंजाब दौरे के आखिरी दिन पंजाब के मोगा में किसानों के लिए घोषणापत्र जारी किया। केजरीवाल ने घोषणा पत्र में किसानों को 12 घंटे मुफ्त बिजली देने का वादा किया गया है। इसके अलावा फसल बर्बाद होने पर किसानों को 20 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने की बात कही गई है।

इसे भी पढ़िए :  पंजाब में फिर ड्रग्स अपराधियों को बीएसएफ ने दिया झटका, सीमा पर दस करोड़ की हेरोईन किया बरामद

घोषणापत्र के मुताबिक किसी किसान को कर्ज ना चुकाने के बदले उसके घर कुर्की नहीं होगी, साथ ही उनका कर्ज माफ किया जाएगा। 2018 तक सभी किसानों को कर्ज मुक्त किया जाएगा। मेनिफेस्टो में लिखा गया है कि सतलज-यमुना लिंक के लिए ली गई किसानों की जमीन वापस होगी।

इसे भी पढ़िए :  मौलवियों ने बोला कश्मीरी अलगाववादियों पर हमला, कहा...

आटा-दाल स्कीम के तहत 10 लाख नए परिवार लाए जाएंगे और दूध, दवाओं में मिलावट करने वालों को उम्रकैद की सज़ा दी जाएगी। इसके अलावा राज्य में 25 हज़ार डेयरी फॉर्म खोलने का भी वादा किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  मशहूर कॉमेडियन गुरप्रीत सिंह घुग्गी होंगे पंजाब में आप के नए संयोजक