नई दिल्ली, बाहरी दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक आभूषण शोरूम को एक महिला सहित पांच हथियारबंद लुटेरों ने खरीदार बनकर आज लूट लिया। पीटीआई की खबर के मुताबिक शोरूम से साढ़े तीन करोड़ रूपये के सोने और हीरे के जवाहारात लूटे गये।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि पिछले दो वषरें में यह हथियारों के बल पर की गयी सबसे बड़ी लूट हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब साही ज्वैलर्स के मालिक रोहिणी सेक्टर 17 के बैंक गये थे। उस वक्त उनका बेटा निकुंज और तीन कर्मचारी शोरूम में थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि चार पुरूष और एक महिला सफेद कार से शोरूम पहुंचे और कार बाहर खड़ी कर दी। इसके बाद वे खरीदार बनकर शोरूम में घूस गये।
अधिकारी ने बताया कि निकुंज और अन्य कर्मचारियों को बंदूक का डर दिखाकर इस लूट को अंजाम दिया। शोरूम के सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे।