टीम इंडिया की 16 सदस्यीय टीम मंगलवार रात वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना हो गई। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया इस महीने के आखिर और अगस्त में करीब 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। वहीं इस दौरे पर टीम इंडिया का साथ देने के लिए नए कोच अनिल कुंबले और अन्य सहयोगी सदस्य भी उपलब्ध रहेंगे।
आपको बता दें कि कैरोबियाई धरती पर टीम इंडिया की पिछली टेस्ट सीरीज साल 2011 में खेली गई थी जिसमें जिसमें भारत को 1-0 से जीत हासिल हुई थी। इस सीरीज के दो मैच ड्रॉ हुए थे। विराट कोहली के लिए बतौर कप्तान यह दौरा काफी अहम होने जा रहा है।