दिल्ली:
महानायक अमिताभ बच्चन और आमिर खान यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’’ में एक साथ आ रहे हैं।
73 वर्षीय बच्चन और आमिर सिनेमा के इतिहास में पहली बार एक साथ आकर रपहले पर्दे को साझा करेंगें।
51 वर्षीय अभिनेता आमिर खान ने कहा कि वह बीग बी साथ काम करने को लेकर काफी उत्सुक है, जिनसे वे अपने पूरे जीवन में काफी कुछ सीखा है।
आमिर ने ट्वीटर पर पोस्ट किया, ‘‘ अंतत: वो पल आ ही गया जिसका मैं काफी लंबे अर्से से इंतजार कर रहा था…वो है मेरे आइकॉन श्रीमान बच्चन के साथ काम करने का। ‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’ के लिए आदित्य, विक्टर :विजय कृष्णा आचार्य: आपको बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं ऐसे लीजेंड अभिनेता के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं जिन्होंने मुझे जीवन भर प्रेरित किया।’’ आमिर आनेवाली बायोपिक फिल्म ‘‘दंगल’’ के रिलीज का इंतजार कर रहे है जिसमें वे महावीर सिंह फोगट के रूप में मुख्य किरदार निभा रहे हैं। अगले साल की शुरआत में ही आमिर यशराज बैनर के इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। इस फिल्म की मुख्य महिला किरदार की घोषणा शीघ्र ही कर दी जाएगी।
‘‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’’ 2018 की दिवाली पर रिलीज होगी।