वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद देश में गुस्सा उबल पड़ा है। अब बॉलीबुड के मशहूर सिंगर और कंपोजर ए। आर रहमान ने हत्या के बाद विरोध जताया है। ए आर रहमान ने मुंबई में आयोजित एक कंसर्ट में बोलते हुए कहा कि अगर वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं की इस निर्ममता से हत्याएं की जाएंगी तो ये मेरा भारत नहीं हो सकता है। मैं चाहता हूं कि मेरा देश तरक्कीपसंद और नरमदिल हो।” गौरी लंकेश की हत्या पर न सिर्फ रहमान बल्कि बॉलीवुड एक्टर स्वरा भास्कर और जीशान अय्यूब ने भी कड़ा गुस्सा जताया था। गौरी लंकेश की 5 सितंबर को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।