दक्षिण मैक्सिको में आए भूकंप से अब तक 62 लोगों की मौत हो गई है। दरअसल, कल सुबह मैक्सिको में भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 8.0 मापी गई थी। मौसम विभाग ने बताया कि इस भूकंप का केंद्र मैक्सिको के चियापास राज्य में ट्रेस पिकोस शहर से 120 किलोमीटर दक्षिणपश्चिम में स्थित था। इसके बाद मौसम विभाग ने सूनामी की चेतावनी भी जारी किया।