इस शख्स ने 5 सालों में बेच दी 1500 लड़कियां, कीमत मिली 6 करोड़ रुपये

0
1500 लड़कियां
प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में अभी तक के सबसे बड़े मानव तस्करी के सिंडिकेट का भंडाफोड़ हुआ है। जो शख्स इस रैकेट का सरगना था वो पिछले पांच सालों में 1500 लड़कियां बेच चुका है और इस तरह से करीब 6 करोड़ रुपये कमा चुका है। इंटरनेशनल सेक्स रैकेट चलाने वाला शाबिन शाह पांच साल में 1500 लड़कियों की तस्करी नेपाल और उत्तरी-पूर्वी भारत से खाड़ी देशों में कर चुका है। दिल्ली आकर कपड़े का व्यापार करने वाला शाबिन 2011 से मानव तस्करी में संलिप्त है। उसके गिरोह में नेपाल से दिल्ली तक दो दर्जन लोग शामिल हैं। लड़कियों को दिल्ली लाकर अंधेरे कमरे में रखा जाता था और दुबई भेजने से पहले रुपये देने की डिमांड की जाती थी। गैंग हर लड़की पर 30 से 40 हजार रुपये कमाई करता था। पूछताछ में शाबिन शाह उर्फ शोबिन केशी ने बताया कि वह आठवीं तक पढ़ा है। काठमांडू में उसकी दो पत्नियां हैं। वह 1987 में भारत कपड़े का व्यापार करने आया था।
hands-on-fence
मानव तस्करी में मुनाफा देखकर उसने 2011 में यह काम शुरू कर दिया। उसने दावा किया कि वह अब तक 1500 लड़कियां को खाड़ी देशों में भेज चुका है। सेक्स रैकेट के जरिये उसने पांच साल में करोड़ों रुपये की संपत्ति बनाई। महिपालपुर एवं रूपनगर में अच्छा खासा किराया देकर मकान लिए हैं।

इसे भी पढ़िए :  सऊदी अरब में गुलाम के रूप में बेचा गया भारतीय इंजीनियर, बहन ने सुषमा स्वराज से लगाई भाई को वापस लाने की गुहार

अगले पेज पर पढ़िए- कैसे काम करता था मानव तस्करी का ये सिंडिकेट

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse