बांग्लादेश के गृहमंत्री ने दावा किया है कि ढ़ाका के आतंकवादी हमले में शामिल आतंकी बांग्लादेश के ही थे ना कि इस्लामिक स्टेट के। गृहमंत्री असदुज्जमां खान ने कहा कि इस हमले में शामिल आतंकवादी ‘जमीयतुल मुजाहिदीन बांग्लादेश’ के सदस्य है। इस संगठन पर सरकार ने कुछ साल पहले ही प्रतिबंध लगा दिया था। बांग्लादेश पुलिस के अनुसार इस हमले को अंजाम देने वाले पांचों हमलावर पहले से ही वांटेड लिस्ट में शामिल है और पुलिस इन्हें कई बार गिरफ्तार करने की भी कोशिश कर चुकी है। उधर इस्लामिक स्टेट ने भी अपने पांच आतंकवादियों की तस्वीर पोस्ट की है। जो इस संगठन के मुताबिक इस हमले में शामिल थे। लेकिन अभी तक इस दावे की पुष्टि नहीं हो पाई है।
हम आपको बता दें कि शनिवार को बांग्लादेश की राजधानी ढ़ाका के एक कैफे में हुए आंतकवादी हमले में 20 लोगों की हत्या गला रेत कर दी गई थी।