आंध्रप्रदेश और तेलंगाना की साझी राजधानी हैदराबाद में एक 10 साल की बच्ची के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी गई है। यह घटना हैदराबाद के बोल्लाराम पुलिस स्टेशन इलाके की है। जिस व्यक्ति पर इस रेप का आरोप लगा वो अभी कुछ दिनों पहले ही जेल से बाहर आया था। आरोपी अनिल ने पहले बच्ची का अपहरण किया और फिर उसके साथ रेप किया। रेप करने के बाद अनिल ने बच्ची के सिर को पत्थर से कुचल कर बेरहमी से हत्या कर दिया। रविवार को सुबह मासूम का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। आनन फानन में पुलिस को इस घटना के बारे में सूचित किया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर केस की जांच शूरू कर दी है।