कांग्रेस ने आज पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सिर्फ टूटे वादों के पोस्टर बॉय है। कांग्रेस ने कहा कि मोदी की पूरी सरकार छल और झूठ पर आधारित है। सत्ता के लिए मोदी ने देश की जनता से बहुत सारे वादे किए थे और पूरे देश में झूठ फैलाए थे। लेकिन इस सरकार के दावों की पोल दो सालों में ही खुल गई है।
आगे कांग्रेस ने कहा कि सरकार ने एक साल में 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया था। लेकिन यह आंकडा मात्र 1.35 लाख तक ही पहुंच पाया है। कांग्रेस ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है “ नौकरियां कहां हैं? इसके विपरीत संप्रग ने 2011 में ही नौ लाख नौकरियां सृजित की थी।”
कांग्रेस ने मोदी सरकार की विदेश नीति पर भी हमला करते हुए कहा कि सरकार की विदेश नीति का क्या परिणाम निकला है? गुरदासपुर, पठानकोट, पंपोर सहित 1000 बार संघर्ष विराम उल्लंघन मोदी की कूटनीति के प्रत्यक्ष परिणाम रहे हैं। एनएसजी में भी हमें विफलता का मुख देखना पड़ा है।
इसके साथ ही कांग्रेस ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह मोदी की कूटनीति का परिणाम ही है कि रूस ने पाकिस्तान से अपना हथियार व्यापार पर लगा रोक हटा लिया और चीन पूरी ताकत से पाकिस्तान को समर्थन कर रहा है।