केरल के रहने वाले एक और भारतीय पर ऑस्ट्रेलिया में हमला, हमलावर ने की नस्लीय टिप्पणी

0
ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया प्रांत के एक रेस्त्रां में एक भारतीय पर हमला हुआ है। उस पर कथित तौर पर नस्लीय टिप्पणियां भी की गईं। भारतीय पर युवाओं के एक ग्रुप ने हमला किया जिसमें एक लड़की भी शामिल थी। यह घटना मेलबर्न के एक चर्च में भारतीय कैथोलिक पादरी को गले में चाकू मार देने की घटना के एक हफ्ते बाद हुई है।

ऑस्ट्रेलिया में नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे और अंशकालिक टैक्सी ड्राइवर के तौर पर काम कर रहे 33 साल के ली मैक्स जॉय ने आरोप लगाया कि उत्तरी होबार्ट के मैक्डॉनल्ड्स रेस्तरां में एक लड़की सहित पांच लोगों ने उन पर टिप्प्णी करते हुए ‘यू ब्लडी ब्लैक इंडियंस’ यानी ‘तुम अश्वेत भारतीय’ कहा और हमला कर किया। कोट्टायम जिले के पुतुप्पल्ली के रहने वाले जॉय ने कहा कि यह घटना उस वक्त हुई जब वह एक यात्रा से लौटने के बाद रेस्तरां में कॉफी पीने गए थे। उन्होंने कहा कि पांच आरोपी स्टोर के भीतर एक कर्मी से बहस कर रहे थे, लेकिन जैसे ही उनकी नजर जॉय की तरफ पड़ी तो वे उन्हीं से भिड़ गए।

इसे भी पढ़िए :  ऑस्ट्रेलिया के पीएम पर भड़के डॉनल्ड ट्रंप, जमकर सुनाई खरी-खोटी

रेस्तरां में मौजूद लोगों ने जब पुलिस को फोन किया तो हमलावर चले गए, लेकिन वे बाद में फिर आए और जॉय पर दोबारा हमला किया। पिछले आठ साल से ऑस्ट्रेलिया में रह रहे जॉय को रॉयल होबार्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इसे भी पढ़िए :  ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कोहली को क्यों कहा ट्रंप जैसा, पढ़ें पूरी खबर

जॉय पिछले 8 साल से ऑस्ट्रेलिया के होबार्ट में रहे हैं। मीडिया के मुताबिक उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में नस्लीय सोच निश्चित रूप से बदल रही है। कई दूसरे ड्राइवर्स के साथ भी ऐसी घटनाएं होती हैं, अब ये लगातार हो रहा है। लेकिन, हर कोई पुलिस में शिकायत नहीं करता है। जॉय ने विदेशी मामलों के मंत्रालय से इस मामले में दखलंदाजी के लिए अपील की है। उनका कहना है कि ऑस्ट्रेलिया में अधिकारी दोषियों को सजा दिलवाने के लिए कोई संजीदा कदम नहीं उठा रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  भारत के तेवर देख बौखलाया पाकिस्तान, सीमा पर भेजी सेना, पढ़िए-क्या है प्लानिंग ?