युद्ध की तैयारी: पाकिस्तान बढ़ा रहा परमाणु हथियार, F-16 भी हमले के लिए तैयार

0
एफ 16
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों की संख्या बढ़ा रहा है। हमले के लिए पड़ोसी मुल्क ने करीब 130 से 140 परमाणु हथियारों का जखीरा तैयार किया है। यह एफ 16 सहित कुछ लड़ाकू विमानों को परमाणु हमला लायक भी बना रहा है। ‘बुलेटिन ऑफ एटॉमिक साइंटिस्ट्स’ ने अपनी एक ताजा रिपोर्ट में यह दावा किया है।

इसे भी पढ़िए :  ‘पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को भारत देगा शरण’

हंस एम क्रिस्टेंसेन व रॉबर्ट एस नोरिस की लिखी रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान की सैन्य छावनियों और वायुसेना ठिकानों की वाणिज्यिक उपग्रह तस्वीरों से मिली बड़ी संख्या में तस्वीरों के विश्लेषण से मोबाइल लॉंन्चर और भूमिगत सुविधाएं नजर आती हैं, जो परमाणु हथियारों से जुड़े हो सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान: मरदान में दो ब्लास्ट, 10 लोगों की मौत, करीब 40 घायल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse