देश की राजधानी दिल्ली में हादसो का दौर खत्म होने का नाम ही नही ले रहा है। ताजा मामला है दिल्ली के डाबड़ी इलाके का जहां एक डीटीसी बस ने बाप-बेटी को कुचल दिया है। इस दुर्घटना में 10 साल की मासूम की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि पिता अस्पताल में भर्ती है। मृतक बच्ची के पिता का नाम पीके दास है और वो रोहिणी कोर्ट में एडवोकेट है। हादसा उस वक्त हुआ जब नीतू अपने पिता के साथ बाइक पर अपने घर जा रही थी। जहाँ डाबड़ी के पास पीछे से आ रही डीटीसी बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मारी दी। इसके बाद बाइक पर सवार पीके दास और मासूम नीतू गिर गए। बस का पिछला टायर नीतू को रौंदता हुआ आगे निकल गया। जिससे नीतू की मौत मौके पर ही हो गई। चश्मदीदों के मुताबिक बस की रफ्तार काफी तेज थी। जिसके चलते डाइवर उसे काबू नही कर सका।