दिल्ली:
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने आज दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में शासन कर रही समाजवादी पार्टी 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करेगी।
यादव ने आज मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान यह बात कही। राजद प्रमुख ने कहा, ‘‘समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद एक और कार्यकाल मिलेगा।’’ राजद प्रमुख ने आगे कहा, ‘‘मुझे इसमें कुछ भी गलत नहीं लगता है कि राहुल गांधी अपने अयोध्या दौरे के दौरान राम मंदिर नहीं गए।’’ मथुरा दौरे के दौरान यादव ने वृंदावन गोवर्धन सड़क के पास मघेरा स्थित सीता राम आश्रम मंदिर का भी दौरा किया। उन्होंने इस मंदिर के संस्थापक नारायण दास महाराजा को तपस्वी करार दिया। यादव इस मौके पर भी आरएसएस पर हमले करने से नहीं बचे। उन्होंने कहा कि नारायण दास संघ के ढोंगी बाबा की तरह नहीं हैं।