रिलायंस जियो से घबराकर बीएसएनएल और वोडाफोन ने मिलाए हाथ

0
रिलायंस जियो

रिलायंस जियो की लॉन्चिंग के बाद से ही टेलीकॉम कंपनियों के बीच जंग छिड़ गई है। जियो के धमाकेदार ऑफर्स से घबराकर सरकारी दूरसंचार सेवा प्रदाता बीएसएनएल ने इसी क्षेत्र की निजी कंपनी वोडाफोन से हाथ मिला लिए है। इस करार के तहत दोनों कंपनी अपने 2जी उपभोक्ताओं को रोमिंग के दौरान एक-दूसरे के नेटवर्क से कनेक्टिविटी दे सकेंगी।

इसे भी पढ़िए :  अब बैल से बिजली बनाएंगे बाबा रामदेव !

वोडाफोन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि ऐसा करके कंपनी अपने 2जी नेटवर्क के विस्तार में मदद मिलेगी, विशेषकर ग्रामीण इलाकों में। शहरी इलाकों में बीएसएनएल अपना नेटवर्क मजबूत कर सकेगी। देश भर में वोडाफोन के एक लाख 37 हजार से अधिक टावर हैं वहीं बीएसएनएल के पास एक लाख 14 हजार से ज्यादा टावर हैं।

इसे भी पढ़िए :  ट्राई ने Idea पर लगाया 3 करोड़ का जुर्माना

बीएसएनएल के अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने इस करार पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि, हम देश भर में नये साइट स्थापित कर तथा दूसरी दूरसंचार कंपनियों के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर साझा करने के समझौते कर अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहे हैं। वोडाफोन के साथ इस करार से हमारा नेटवर्क कवरेज बेहतर होगा विशेषकर शहरी क्षेत्रों में।’

इसे भी पढ़िए :  घाटे में डूबीं MTNL-BSNL का होगा विलय, MTNL अध्यक्ष बोले-बाजार में टिके रहने के लिए ऐसा जरूरी

वोडाफोन इंडिया के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनिल सूद ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि हमारे लाखों ग्राहक लगातार बेहतर डाटा एवं वॉयस सुविधा का लाभ उठाते रहें। बीएसएनएल के साथ इस समझौते से देश के अंदरूनी हिस्सों में हमारी पहुँच बनेगी।’