केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया से हुई बदसलूकी मामले में नया मोड़, 158 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

0
अनुप्रिया पटेल

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के साथ बदसलूकी का मामला अब नया मोड़ ले चुका है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए यूपी पुलिस ने 158 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आपको बता दें कि अनुप्रिया ने प्रतापगढ़ में रोड शो के दौरान अपने साथ बदसलूकी किए जाने का आरोप लगाया था। अनुप्रिया ने इस मामले में सीएम अखिलेश यादव को भी घसीटते हुए उन्हें इस बदसलूकी का जिम्मेदार ठहराया था। साथ ही अनुप्रिया ने अखिलेश को अब तक का सबसे लाचार मुख्यमंत्री भी बताया था।

इसे भी पढ़िए :  जो मां की सगी नहीं हुई वो मोदी की क्या होगीः अनुप्रिया पटेल की मां

पूरी घटना जानने के लिए अगले स्लाइड में जाएं और NEXT बटन पर क्लिक करें – वीडियो भी देखिए 

क्या था पूरा मामला ? 

दरअसल ये घटना रविवार दोपहर की है जब अपना दल के कार्यकर्ता परिवार और कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया और पार्टी नेता आर.के. वर्मा के साथ रोड शो कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने जा रहे विनोद दुबे के समर्थन और अपना दल के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। इस बीच दोनों पक्षों में झड़प हो गई।

इसे भी पढ़िए :  अलीगढ़ में हिंदू परिवारों में दहशत, जान को बताया खतरा, घर बेचने को हैं तैयार!

अनुप्रिया पटेल ने बताई समाजवादी पार्टी की साजिश 

अनुप्रिया ने आरोप लगाया है कि ये घटना सिर्फ इत्तेफाक नहीं है बल्कि उनके रोड शो में खलल डालने की साजिश थी। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ये उनकी(समाजवादी पार्टी) की साजिश थी। शिकायत के बावजूद मुझे जरूरी सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई। जिला मजिस्ट्रेश और एसपी तुरंत मौके पर नहीं पहुंचे।’

इसे भी पढ़िए :  हार के बाद समाजवादी पार्टी ने बदला स्लोगन, जानिए क्या है नया नारा

वीडियो में देखिए इससे पहले अनुप्रिया पटेल ने बदायूं में एक जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर लगाए थे संगीन आरोप –