अगले साल यूपी में इलेक्शन को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं। सोशल मीडिया की दुनिया से कोसों दूर रहने वाली बहिनजी मायावती भी रविवार को ट्विटर पर छाई रही। 11 सितंबर को मायावती की सहारनपुर में रैली थी इस दौरान #mayawatinextUPCM ने ट्विटर पर घंटों पहले नंबर पर ट्रेंड किया। उत्तर प्रदेश में उनके समर्थकों ने उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री बनाने का बीड़ा उठाया है जिसके चलते नौजवानों की एक टीम ने मायावती और बीएसपी को सोशल मीडिया में हिट बना दिया है।
#MayawatiNextUPCM #BSP pic.twitter.com/LgIYJgbbWW
— Bahujan Samaj Party (@BspUp2017) September 12, 2016
इस दौरान मायावती को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की और लोगों के सकारतमक ट्वीट भी आए। और लोगों ने उनसे एक बेहतर भविष्य की उम्मीद जताई। सहारनपुर रैली की लाइव अपडेट्स भी उनके समर्थकों द्वारा की जाती रही।
अगले पेज पर वीडियो में देखिये सहारनपुर रैली के दौरान मायावती के भाषण की एक झलक।