पहली बार ट्विटर पर छाई मायावती, घंटों #mayawatinextUPCM करता रहा ट्रेंड

0
मायावती
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

अगले साल यूपी में इलेक्शन को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं। सोशल मीडिया की दुनिया से कोसों दूर रहने वाली बहिनजी मायावती भी रविवार को ट्विटर पर छाई रही। 11 सितंबर को मायावती की सहारनपुर में रैली थी इस दौरान #mayawatinextUPCM ने ट्विटर पर घंटों पहले नंबर पर ट्रेंड किया। उत्तर प्रदेश में उनके समर्थकों ने उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री बनाने का बीड़ा उठाया है जिसके चलते नौजवानों की एक टीम ने मायावती और बीएसपी को सोशल मीडिया में हिट बना दिया है।

इस दौरान मायावती को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की और लोगों के सकारतमक ट्वीट भी आए। और लोगों ने उनसे एक बेहतर भविष्य की उम्मीद जताई। सहारनपुर रैली की लाइव अपडेट्स भी उनके समर्थकों द्वारा की जाती रही।

इसे भी पढ़िए :  विश्व प्रतिरक्षण सप्ताह- भारत के बद्तर टीकाकरण रिकॉर्डस में गुजरात भी शामिल

अगले पेज पर वीडियो में देखिये सहारनपुर रैली के दौरान मायावती के भाषण की एक झलक।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse