कपिल शर्मा पर पुलिस ने कसा शिकंजा, जल्द बुलाया जाएगा पुछताछ के लिए

0
कपिल शर्मा

 

दिल्ली:

मुंबई के गोरेगांव स्थित अपने अपार्टमेंट में अवैध निर्माण कराने का आरोप झेल रहे लोकप्रिय हास्य कलाकार कपिल शर्मा को पुलिस जल्दी ही पूछताछ के लिए बुला सकती है।

जांच से जुड़े पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘कल शाम प्राथमिकी दर्ज हुई है। कपिल शर्मा, इरफान खान और चार अन्य लोगों के खिलाफ छह मामले दर्ज हुए हैं। हमारी कागजी कार्रवाई चल रही है और हम पंचनामा करने के बाद एक-दो दिन में उन्हें नोटिस जारी करेंगे।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार, प्राथमिक नोटिस भेजने के बाद उन्हें जांच के लिए बुलाएंगे। उन्हें सीधे गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जांच में हमें मिले साक्ष्यों के आधार पर हम उन्हें मामले की जांच करने के लिए बुलाएंगे।’’ बृहन्नमुंबई नगरपालिका परिषद् के एक अभियंता अभय जगताप ने इस संबंध में ओशीवारा थाने में शिकायत दर्ज करायी है।

इसे भी पढ़िए :  जानिए क्यों? ‘सुनील ग्रोवर’ के बाद अब ‘कीकू शारदा’ ने भी किया ‘कपिल’ के शो से किनारा

पुलिस ने कहा था, अपनी शिकायत में जगताप ने आरोप लगाया है कि गोरेगांव में न्यू लिंक रोड पर डीएलएच एन्क्लेव में फ्लैट मालिक शर्मा ने नियमों का उल्लंघन करते हुए फ्लैट में अवैध निर्माण कराया है।

इसे भी पढ़िए :  फिल्म शूटिंग के दौरान हेलीकॉप्टर से स्टंट करते हुए 2 कलाकारों की मौत

शिकायत के बाद कपिल शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

कपिल शर्मा ने पिछले सप्ताह बीएमसी के अधिकारी पर पांच लाख रूपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया था, जिसे लेकर विवाद पैदा हो गया।

इसे भी पढ़िए :  मिलिए इस 'शौकीन मुर्गी' से