कपिल शर्मा के माफी मांगने पर बोले सुनील ग्रोवर, ‘इंसानों को इंसान समझो’

0
कपिल शर्मा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

कमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच का झगड़ा सुर्खियों में बना हुआ है। भले ही कपिल ने मामले में स्पष्टीकरण दिया और माफी मांगते हुए कहा हो कि ‘ये सब तो चलता रहता है’ लेकिन सुनील को शायद ऐसा नहीं लगता है, तभी उन्होने ट्वीट कर अप्रत्यक्ष रूप से खूब खरी खोटी सुनाई है। सुनील ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया।


हां भाजी, यह सही है कि आपकी इस हरकत से मुझे बहुत दुख पहुंचा है। आपके साथ काम करके बहुत कुछ सीखने को मिला। लेकिन आपको एक सलाह देना चाहूंगा कि इंसानों को इंसानों जैसी इज्जत देना सीख लें।

इसे भी पढ़िए :  'चप्पलमार' सांसद को ब्लैकलिस्ट करने के बाद..अब एयर इंडिया करेगा कपिल शर्मा पर कार्रवाई! जानें क्यों?

 

सभी आपकी तरह सफलता नहीं पा सकते और न ही सभी के पास आपके जितना टैलेंट होता है। अगर होता, तो आपकी वैल्यू कौन करता। इसलिए दूसरों की मौजूदगी की कद्र करना सीखें।

इसे भी पढ़िए :  नई कॉन्ट्रोवर्सी में फंसे सुनील ग्रोवर, लगा धोखाधड़ी का इल्जाम

 

अगर आपकी किसी गलत बात पर आपको दुरुस्त करता है तो उसे गाली न दें। कम से कम उन लोगों के सामने, खासतौर पर महिलाओं के आगे अभद्र भाषा के प्रयोग से बचें, जिनका आपके स्टारडम से कुछ लेना-देना नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  कमल हासन होंगे 'Bigg Boss' के होस्‍ट, टीवी पर पहली बार आएंगे नजर....

 

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse