कमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच का झगड़ा सुर्खियों में बना हुआ है। भले ही कपिल ने मामले में स्पष्टीकरण दिया और माफी मांगते हुए कहा हो कि ‘ये सब तो चलता रहता है’ लेकिन सुनील को शायद ऐसा नहीं लगता है, तभी उन्होने ट्वीट कर अप्रत्यक्ष रूप से खूब खरी खोटी सुनाई है। सुनील ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया।
From a friend, with love @KapilSharmaK9 pic.twitter.com/2c7uQ5jqH5
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) March 21, 2017
हां भाजी, यह सही है कि आपकी इस हरकत से मुझे बहुत दुख पहुंचा है। आपके साथ काम करके बहुत कुछ सीखने को मिला। लेकिन आपको एक सलाह देना चाहूंगा कि इंसानों को इंसानों जैसी इज्जत देना सीख लें।
सभी आपकी तरह सफलता नहीं पा सकते और न ही सभी के पास आपके जितना टैलेंट होता है। अगर होता, तो आपकी वैल्यू कौन करता। इसलिए दूसरों की मौजूदगी की कद्र करना सीखें।
अगर आपकी किसी गलत बात पर आपको दुरुस्त करता है तो उसे गाली न दें। कम से कम उन लोगों के सामने, खासतौर पर महिलाओं के आगे अभद्र भाषा के प्रयोग से बचें, जिनका आपके स्टारडम से कुछ लेना-देना नहीं है।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर