कपिल शर्मा के माफी मांगने पर बोले सुनील ग्रोवर, ‘इंसानों को इंसान समझो’

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

मैं आपको इस बात के लिए भी शुक्रिया कहता हूं कि आपने मुझे एहसास करवाया कि यह आपका शो है और आप जब चाहें, जिसे चाहें इससे बाहर कर सकते हैं। आप मजाक के बादशाह हैं और अपनी फील्ड में बेस्ट हैं। लेकिन याद रखें कि आप ‘भगवान’ नहीं है। अपना ध्यान रखें। साथ ही ये प्रार्थना भी है कि आपको आगे और सफलता मिले।

इसे भी पढ़िए :  फॉरन मीडिया ने दीपिका को फिर कहा प्रियंका

 

गौरतलब है कि सुनील ग्रोवर ‘द कपिल शर्मा शो’ का वो हिस्सा हैं जिनका दर्शकों को बेसब्री से इंतेजार रहता है। गुत्थी के बाद वह रिंकू भाभी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी जैसे किरदारों को लेकर दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर हैं। इस झगड़े के बाद कयास लगाया जा रहा था कि शायद सुनील शो छोड़ दें लेकिन अब उनके ट्वीट से सब साफ हो गया है। वैसे पहले भी एक बार सुनील ने अलग हो कर अपना कॉमेडी शो स्टार्ट किया था जिसे जया कामयाबी नहीं मिली तो वहीं उस दौरान कपिल के शो को भी टीआरपी का काफी नुकसान हुआ था। लिहाजा दोनों ने फिर साथ काम करने का फैसला लिया था।

इसे भी पढ़िए :  पद्मावती के सेट पर संजय लीला भंसाली से हुई बदसलूकी पर राजस्थान गृहमंत्री बोले- ऐसे केस में गुस्सा आना स्वाभाविक है

 

आपको बता दें कि कपिल शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया से लौटते हुए सुनील ग्रोवर के साथ फ्लाइट में लड़ाई और हाथापाई की थी। और मामले को दबाने के लिए उन्होने पब्लिकली अपनी गर्ल फ्रेंड को भी इंट्रोड्यूस करवाया था। फिर बाद में सोशल मीडिया पर ये कहते हुए माफी मांगी कि इतना तो चलता है।

इसे भी पढ़िए :  चिंकारा शिकार मामला: जोधपुर पहुंचे सलमान, सैफ, तब्बू, सोनाली और नीलम, कोर्ट में आज दर्ज होंगे बयान
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse