बार बार देखो: कैटरीना की बिकिनी वाली तस्वीरें

0
बार बार देखो

बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ की आगामी फिल्म बार बार देखो में अपनी हॉट बिकनी फोटोज से हलचल मचा रखी हैं। वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब कैट बिकनी अवतार में नजर आई हो। लेकिन इन तस्वीरों मे कैट बेहद ही हॉट दिख रही है और ये इस सब के लिए कटरीना ने बहुत मेहनत की है। कटरीना ने बिकनी अवतार के लिए योगा के कई सेशन और जमकर वर्कआउट कर 7 किलोग्राम वजन कम किया है। जिसके बाद उनका यह लुक दर्शकों के सामने आया है।

इसे भी पढ़िए :  'मैंने सरकार पर विश्‍वास किया लेकिन मुझे अकेला छोड़ दिया, जब सरकार चुप रहेगी तो मैं बोलूंगा'- अनुराग कश्यप

तस्वीरों में देखे आप भी कटरीना का हॉट बिकनी अवतार