सलमान के लिए मशहूर गुलाटी बन शों में एंट्री लेंगे सुनील ग्रोवर

0
सुनील ग्रोवर
File Photo

खत्म हुआ इंतेजार… जल्द ही सबके चहते डॉक्टर मशहूर गुलाटी टेलीविजन पर वापसी करने वाले हैं। लेकिन ‘द कपिल शर्मा शो’ में नहीं बल्कि उनकी ये वापसी सलमान खान के लिए हो रही है। दरअसल सलमान अपना अपकमिंग फिल्म ”ट्यूबलाइट’ का प्रमोशन सोनी टीवी पर करना चाहते हैं। जिसका एक खास इंतेजाम किया गया है।

 

‘ट्यूबलाइट’ का प्रमोशन सुनील ग्रोवर के साथ किया जाएगा। ‘ट्यूबलाइट’ के लिए वो सोनी टीवी के साथ एक स्पेशल एपिसोड शूट करने वाले हैं जिसका प्रोमो वीडियो आ चुका है।

इसे भी पढ़िए :  गूगल सर्च इंजन पर सलमान खान और सनी लियोनी के बीच मुकाबला

 

इस शो में सुनील अपने फेमस अवतार डॉक्टर मशहूर गुलाटी के लुक में नजर आएंगे और सलमान की ‘ट्यूबलाइट’ टीम का मनोरंजन करेंगे। चैनल वालों ने सलमान खान को ‘द कपिल शर्मा शो’ में लाने की बजाए सुनील के साथ एक नया शो बनाने का फैसला किया।

इसे भी पढ़िए :  कपिल शर्मा को मिली बॉम्बे हाइकोर्ट से अंतरिम राहत

 

गौरतलब है कि हाल ही में कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर फैन्स से बात की थी जिसमें उनसे पूछा गया था कि वे सुनील ग्रोवर को शो पर कब वापस ला रहे हैं। कपिल ने जवाब में लिखा, ‘जब भी उनका दिल करे…मैं तो उन्हें कई बार वापसी के लिए कह चुका हूं।

इसे भी पढ़िए :  दबंग-3 में सलमान के साथ नज़र आ सकती है बॉलिवुड की ये बड़ी हिरोइन

 

बता दें कि कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच फ्लाइट में झगड़ा हो गया था। जिसके बाद सुनील ने शो छोड़ दिया था और इतना ही नहीं शो के अन्य कलाकार अली असगर, सुगंधा और चंदन प्रभाकर ने भी शो में वापसी से इनकार कर दिया था।