कपिल को कई बार अपनी बीमारी के वजह से अपने शो की शूटिंग रद्द करना पड़ा हैं यह कोई नयी बात नहीं हैं। लंबे समय से बीमारी के कारण कई सितारों को उनके शो से वापस भी लौटना पड़ा है। लेकिन इस बार शूटिंग रद्द करने की वजह कुछ और ही हैं, जी हाँ इस बार मुंबई में कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से शो की शूटिंग कैंसिल की गई। शूटिंग ना हो पाने से मनोज तिवारी को दिल्ली वापस लौटना पड़ा।
एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में मनोज तिवारी ने कहा, मैं ‘द कपिल शर्मा शो’ में एक भोजपुरी एपिसोड की शूटिंग के लिए गया था। लेकिन मुझे कपिल की तरफ से शूटिंग कैंसिल होने का कॉल आया था। हालांकि अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हुई कि मनोज को दोबारा शूटिंग के लिए बुलाया जाएगा या नहीं।