मुंबई के बांद्रा पुलिस ठाणे में फिल्म अभिनेत्री और मॉडल का जमकर हंगामा किया. कई महिनों पहले की गई रेप की शिकायत के बाद जब मॉडल को
पता चला की आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस स्टेशन लाया गया है. तब मॉडल पुलिस ठाणे पहुंच गई और आरोपी को थप्पड़ मारने की कोशिश करने लगी. पहले उसने महिला पुलिस कर्मी से बहस की. मॉडल पुलिस ठाणे में अंदर जाकर अल्ताफ मर्चेंट नाम के आरोपी को थप्पड़ मारना चाहती थी.
पुलिस अल्ताफ को कार में बिठाकर कोर्ट ले जाना चाहती थी, पर मॉडल के हंगामे और जिद के डर से पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस आरोपी को कार तक ले आती पर मॉडल का गुस्सा इतना था कि आरोपी को कई बार पुलिस ठाणे के अंदर लेकर गई. आखिरकार 2 महिला पुलिस
कर्मियों ने जब बल प्रयोग कर एक मेज के जरिए मॉडल एक कोने रोक दिया. तब पुलिस आरोपी अल्ताफ मर्चेंट को कोर्ट ले जा पाई। पुलिस अल्ताफ को कार में बिठाकर कोर्ट ले जाना चाहती थी, पर मॉडल के हंगामे और जिद के डर से पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस आरोपी को कार तक ले आती पर मॉडल का गुस्सा इतना था कि आरोपी को कई बार पुलिस ठाणे के अंदर लेकर गई. आखिरकार 2 महिला पुलिस
कर्मियों ने जब बल प्रयोग कर एक मेज के जरिए मॉडल एक कोने रोक दिया. तब पुलिस आरोपी अल्ताफ मर्चेंट को कोर्ट ले जा पाई।