जनता से रूबरू हुए केजरीवाल, एक ने पूछा-‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा’?

0

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सुबह 11 बजे ‘‘टॉक टु एके’’ कार्यक्रम के तहत देश भर के लोगों से बात की। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को लोगों के सामने रखा है। इस कार्यक्रम में उनसे फोन, एसएमएस और सोशल मीडिया के जरिए सवाल किए गए। इस दौरान उनसे विज्ञापन में खर्च के बारे में भी पूछा गया जिस पर उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने 527 करोड़ नहीं सिर्फ 57 करोड़ खर्च किए हैं। विज्ञापन के बारे में झूठ फैलाया गया है।

अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही केजरीवाल मोदी सरकार पर निशाना साधने से नहीं चूके उन्होंने कहा कि अगर केंद्र दिल्ली में भारत-पाकिस्तान जैसी स्थिति नहीं बनाता तो हम चार गुना बेहतर काम कर पाते। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उनकी ईमानदारी से डरती है।

इस दौरान केजरीवाल ने लोगों के सवालों के भी जवाब दिए। एक शख्स ने केजरीवाल से पूछा कि एक तरफ आप मोदी सरकार पर काम नहीं करने देने का आरोप लगाते हैं दूसरी तरफ पोस्टर क्यों लगातेहैं। इस पर केजरीवाल ने जवाब दिया कि हमने हर क्षेत्र में काम किया है। सरकार द्वारा विज्ञापन पर खर्च किए जाने वाले सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि हमने जो काम किया है, वह असल है, काल्पनिक नहीं। आप चाहें तो खुद आकर देख सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान को हर उस आतंकवादी को निशाने पर लेना पड़ेगा जो पड़ोसी देशों को नुकसान पहुंचा रहे हैं: अमेरिका

विधायकों की तनख्वाह बढ़ाने की जरूरत से जुड़े सवाल पर केजरीवाल ने जवाब दिया कि एक वक्त बिना तनख्वाह के काम करने का कल्चर था लेकिन फिर वे लोग दूसरे तरीकों से पैसा लेते थे। हम इस भ्रष्टाचार को रोकना चाहते थे। विधायक को 12 हजार रुपए प्रति महीने की पगार मिलती है, हमने उसे 50 हजार कर दिया, क्या ये बहुत ज्यादा है? अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो आप उन्हें भ्रष्टाचार के रास्ते पर धकेल देंगे। दूसरे राज्यों में छपने वाले दिल्ली के विज्ञापनों पर केजरीवाल ने कहा कि पूरा देश जानना चाहता है कि दिल्ली में क्या हो रहा है। दिल्ली में अच्छा काम चल रहा है, यह सबको बताना जरूरी है, जिससे हर जगह बदलाव आए।

इसे भी पढ़िए :  'आप' के राज में दिल्ली में बढ़ी शराब की दुकानें

प्रोग्राम के दौरान कई अजीब सवाल भी केजरीवाल से पूछे गए। मनराज नाम के शख्स ने पूछा है कि आप लोगों को बेवकूफ बनाना कब बंद करेंगे। कई लोगों ने नई फिल्मों के रिव्यू भी उनसे मांगे है। तो एक शख्स ने केजरीवाल से पूछा कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?

इससे पहले दिल्ली सरकार के प्रवक्ता नागेंद्र शर्मा का कहना है कि यह एक नई शुरुआत है और सरकार इसे एक बहुत बड़े मौके और चुनौती के रूप में देख रही है। सवालों और लोगों की संख्या को देखते हुए यह कार्यक्रम तीन से चार घंटों तक चल सकता है। लोग इस फोन नंबर 011-23392999 के जरिए भी केजरीवाल से अपने सवाल पूछे सकते हैं। साथ ही इस नंबर 8130344141 पर एसएमएस किया जा सकता है। कैंपेन के लिए बनी वेबसाइट talktoak.com पर भी सवाल पूछे जा सकेंगे और इस प्रोग्राम को इस वेबसाइट के जरिए लाइव भी देखा जा सकेगा।

इसे भी पढ़िए :  केंद्र ने वापस भेजा दिल्ली के विधायकों की सैलरी बढ़ाने का प्रस्ताव

दिल्ली सरकार के प्रवक्ता का कहना है कि रविवार को इस कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है और उसके बाद इसका विश्लेषण किया जाएगा। भविष्य में इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर फैसला किया जाएगा। आम लोगों से सीधी बात करने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल का स्पेशल कैंपेन ‘टॉक टु एके’ 17 जुलाई को दिल्ली सचिवालय से लॉन्च होगा। संगीत निर्देशक और गायक विशाल डडलानी इस कार्यक्रम का संचालन करेंगे। वह पब्लिक के सवालों को सीएम तक पहुंचाएंगे और उसके बाद केजरीवाल सवालों का जवाब देंगे।