शिल्पा शिंदे उर्फ अंगूरी भाभी, के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। खबर है कि शिल्पा शिंदे फिर से भाभी जी के अवतार में वापसी करने वाली हैं। अपने एक नए शो कॉन्ट्रोवर्सियल भाभी जी में वो भाभी जी के अवतार में नज़र आएंगी। यह शो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लॉन्च होगा। अपनी वापसी को लेकर शिल्पा ने कहा, जो लोग बेचैन थे कि शिल्पा कहां गायब हो गई, क्या कर रही है, इस शो से उन्हे जवाब मिल जाएगा। इसके साथ ही उन्होने कहा, मेरे शो छोड़ने के बाद हुए विवादों पर यह शो एक स्पूफ की तरह होगा। मैं एक साधारण महिला हूं, लेकिन लोगों ने छोटी छोटी बातों का बतंगड़ बनाते हुए मुझे विवादित बना दिया। अगर ऐसा ही है तो अच्छा है कि मैं इसे एन्ज्वॉय करुं। बता दें की कुछ महीने पहले शिल्पा का एंड टीवी के शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ के डाईरेक्टर से झगड़ा हो गया था जिसके चलते उन्होने शो छोड़ दिया था।