अमेरिका: भारतवंशी वैज्ञानिक दिनेश भराडिया को यंग स्कॉलर अवार्ड

0
फोटो: दिनेश भराडिया के फेसबुक वाल से।

नई दिल्ली। एमआईटी के एक भारतीय मूल के वैज्ञानिक को रेडियो तरंगों के क्षेत्र में उनकी खोज के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। आईआईटी कानपुर के स्नातक दिनेश भराडिया को 2016, मारकोनी सोसायटी पॉल बैरन यंग स्कॉलर अवार्ड दिया गया है। इसमें उन्हें 4,000 डॉलर की नकद राशि दी जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  पाक पर हमला तेज, भारत ने फिर उठाया बलूचिस्तान का मुद्दा

दिनेश के अनुसंधान ने करीब 150 वर्ष पुरानी वैज्ञानिक समस्या को सुलझाया है। उनका अध्ययन इस पुरानी धारणा को खारिज करता है कि ‘‘सामान्य तौर पर एक रेडियो को लिए एक ही तंरग बैंड पर सूचनाएं प्राप्त करना और उन्हें प्रसारित करना संभव नहीं है, क्योंकि परिणाम में हस्तक्षेप होता है।’’

इसे भी पढ़िए :  पाक ने बीएसएफ के दावे को नकारा, कहा- फायरिंग हुई लेकिन नहीं मरा हमारा एक भी सैनिक

अमेरिका के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रहे दिनेश ने अपने अनुसंधान के माध्यम से पूर्ण ड्यूप्लेक्स रेडियो बनाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। उन्हें यह पुरस्कार इस वर्ष नवंबर में कैलिफोर्निया में दिया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  गणेश पूजा के लिए दिया कम चंदा, मुस्लिम मजदूरों से भरे बाजार लगवाई उट्ठक-बैठक