तंजानिया में मिला लापता विमान MH- 370 का मलबा, मलेशिया ने की पुष्टि

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। तंजानिया के तट से इस साल जून में मिला विमान के मलबे का एक टुकड़ा एमएच370 विमान का है, जो ढाई साल पहले रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया था। मलेशिया ने इसकी पुष्टि की है।

मलबा तंजानिया के पेम्बा द्वीप के निकट से बरामद किया गया था और इससे मलेशिया एयरलाइंस के उस विमान से जोड़कर देखा गया जो रहस्यमय हालात में गायब हो गया था।

इसे भी पढ़िए :  कोई भी देश बिना एनपीटी साइन किए एनएसजी का सदस्य नहीं बन सकता है: चीन

मलेशिया के परिवहन मंत्रालय ने कहा है कि मलबे के टुकड़े को विशेषज्ञों की जांच के लिए आस्ट्रेलिया ले जाया गया था। इसकी जांच से पता चला है कि यह मलबा एमएच370 विमान का ही है।

इसे भी पढ़िए :  3 महिलाओं ने युवक को नशीला इंजेक्शन देकर किया किडनैप, तीन दिनों तक किया रेप

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ‘‘विशेषज्ञ इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि यह मलबा एमएच370 विमान का है।’’ अधिकारियों ने पहले कहा था कि मलबे का टुकड़ा लापता विमान का होने की पूरी संभावना है। अब इसकी पुष्टि हो जाने के बाद विमान को लेकर अब किसी तरह का असमंजस नहीं रहा।

इसे भी पढ़िए :  जकूरा हमले की आतंकी मुश्ताक जरगर के संगठन अल उमर मुजाहिदीन ने ली जिम्मेदारी

मालूम हो कि यह विमान आठ मार्च, 2014 को कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए उड़ा था और कुछ देर बाद रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था। विमान में 239 लोग सवार थे।