ACB ने भेजा DCW अध्यक्ष स्वाति को नोटिस, आया जवाब ‘जांच के लिए हूं तैयार’

0
स्वाति मालीवाल

एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को पूछताछ के लिए नोटिस जारी करने के बाद स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर लिखा, एसीबी का नोटिस मिला वे लोग जांच के लिए 19 सितंबर को आएंगे कुछ छिपा नही है पूरी तरह जांच में सहयोग करूंगी।

मामला ऑफिस में जरूरत से ज्यादा स्टाफ रखने का है। इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष बरखा सिंह ने एक आरटीआई का हवाला देते हुए एसीबी में शिकायत की थी।

इसे भी पढ़िए :  अबु आजमी के विवादित बयान पर स्वाति मालिवाल भड़की, कहा- इन्हें सऊदी भेजो

स्वाति मालीवाल पर आरोप है कि नियम को नजरअंदाज कर कई लोगों को नौकरी और मोटी सैलरी दी है। फिलहाल एसीबी की टीम सारी फाइलें देख रही है।

इसे भी पढ़िए :  महिला आयोग और दिल्ली पुलिस में ठनी तलवार, DCW ने कमिश्नर को नोटिस भेजकर किया पलटवार