‘कलयुग की महाभारत’ पर मचा बवाल, कई हिंदू संगठनों ने खोला मोर्चा

0
मामाज़ बॉय
Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

महाभारत पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म ‘मामाज़ बॉय’ आजकल यूट्यूब पर काफी प्रचलित हो रही है। हालांकि इस फिल्म की कहानी मूल कहानी से भटकी नहीं है, लेकिन फिर भी इस फिल्म ने कट्टरवादी हिन्दूओं को नाराज़ कर दिया है।

इसे भी पढ़िए :  ट्विटर के ट्रोल में फंसी शिल्पा शेट्टी ऐसे किया अपना बचाव

16 मिनट की ये वीडियो मस्ती और हंसी मज़ाक से भरपुर है, फिल्म में द्रौपदी का किरदार अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने निभाया है, जो फिल्म में कई लोगों से फ्लर्ट करती नज़र आ रही हैं। द्रौपदी के अलावा फिल्म में कुंती, अर्जुन, सहदेव, भीम और नकुल भी हैं। फिल्म में सभी किरदार तो मूल कहानी वाले ही हैं और उनके वेश भूषा भी उसी समय की दिखाई है लेकिन उनके भाषा में इंग्लिश और हिन्दी का मिश्रण है और उन्हें आज के ज़माने की हर बात का ज्ञान है या ये कहें की महाभारत के ये सभी किरदार हाईटेक और मॉडर्न हैं।

इसे भी पढ़िए :  सोफिया हयात की हैरान करने वाली बातें!

मामाज़ बॉय

Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse