पाकिस्तान से गंगा में विसर्जन के लिए लाई गई 160 हिंदुओ की अस्थियां

0
पाकिस्तान

पाकिस्तान के कराची स्थित पंचमुखी श्री हनुमान मंदिर के महंत राम नाथ मिश्र 160 हिंदू लोगों की अस्थियां लेकर भारत आए है। इन अस्थियों को श्राद्ध के समय हरिद्वार में विसर्जित करने के लिए लाए हैं। इस से पहले महंत 2011 में भी 135 लोगों की अस्थियों को गंगा में विसर्जित करने के लिए आए थे। वह कराची के अंतिम संस्कार ग्राउंड असोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। जिन हिंदू लोगों की वो अस्थियों लेकर भारत पहुंचे है उन लोगों की आखिरी इच्छा थी कि उनकी अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया जाए।

इसे भी पढ़िए :  चुनाव आयोग ने रक्षा मंत्री पर्रिकर को लगाई फटकार, भविष्य में सीमा में रहकर भाषण देने की दी हिदायत

गुरुवार को महंत रामनाथ मिश्रा ने अटारी बॉर्डर से भारत में प्रवेश किया। महंत ने बताया कि मंदिर में 40 और अस्थिकलश रखे हैं जिन्हें वे ला नहीं पाए क्योंकि उनके रिश्तेदार खुद भारत आना चाहते हैं। उन्होंने आगे बताया कि सामान्यतया पाकिस्तान में हिंदू अपने परिजनों की मौत के बाद अस्थिकलश को मंदिर में रख देते हैं या फिर अपने घर में समाधि बना देते हैं और अधिकांश मामलों में समुद्र के पानी में ही अस्थियों को प्रवाहित कर देते हैं।

इसे भी पढ़िए :  मोदी सरकार ने 'जेबकतरे' की तरह लोगों से पैसा ले लिया: सीताराम येचुरी