फिल्म रिव्यू : ‘रीबूट’ नहीं हो पाई राज़, पिंक की रफ्तार धीमी

0
राज़ रिबूट और पिंक
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बॉक्सऑफिस पर राज़ रीबूट और पिंक में मुकाबले के बाद दूसरे दिन फिल्म पिंक राज़ रीबूट को पछाड़ आगे निकल गई। हालांकि शुक्रवार 16 सितंबर को रिलीज हुईं ये फिल्में शुरुआत में सुस्त चली लेकिन बाद में पिंक की कमाई में बढ़त हो गई। ‘पिंक’ ने भारत में पहले दिन 4.32 करोड़ और ‘राज रीबूट’ ने 6.30 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे दिन ‘राज रीबूट’ की कमाई में गिरावट आई, फिल्म ने 5.49 करोड़ रुपए की कमाई की, जबकि ‘पिंक’ ने दूसरे दिन 7.65 करोड़ की कमाई की। फिल्म पिंक की अगर बात करें तो रिलीज़ से काफी पहले देख चुके ए-लिस्ट सितारों ने अमिताभ और तापसी पन्नू स्टारर की जमकर तारीफें मिलीं हैं।

इसे भी पढ़िए :  उस्ताद इमरत खान ने ठुकराया मोदी सरकार से मिला पद्म श्री अवार्ड

इन दोनो फिल्मो की जानकारी फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट कर दी, ट्वीट में कहा ‘राज रीबूट’ अब तक 11.79 करोड़ और ‘पिंक’ 11.97 करोड़ की कमाई कर चुकी है।’

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  अब UN मुख्यालय में प्रदर्शित होगी बिग बी की 'पिंक', स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए टीम को किया इनवाइट