बॉलीवुड के सुपरस्टार और क्रिकेट जगत के युवा स्टार विराट कोहली के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है। अपने-अपने क्षेत्रों के स्टार्स की यह जोड़ी आपको एक म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आ सकती है। खबरों के मुताबिक, बेल्जियन डीजे स्टार्स लाइक माइक और दिमित्री वेगस, इन दोनों ही सिलेब्रिटीज से बात कर रहे हैं और इन्हें अपने म्यूजिक वीडियो में कास्ट करना चाहते हैं।
सलमान और विराट अक्टूबर में होने वाले सनबर्न फेस्टिवल के 10वें एडिशन में भी मौजूद रहेंगे। पिछले साल इस बेल्जियन जोड़ी ने गोवा सनबर्न फेस्टिवल की शुरुआत की थी। सलमान खान और विराट कोहली दोनों ही ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर इस डीजे जोड़ी के लिए सपॉर्ट भी दिखाया था।
It’s time of the year to vote for our favourite DJ’s Dimitri Vegas & Like Mike as the #1 Dj in the world! Vote here: https://t.co/GRaFn7597n
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 13, 2016
Vote my favourite djs Dimitri Vegas & Like Mike (as 1 artist/group) once again as ur #1 Dj in the world! Vote here: https://t.co/NiWdhecwlw
— Virat Kohli (@imVkohli) September 12, 2016