अब राजधानी बनेगी ‘मच्छर मुक्त दिल्ली’, पढ़िए दिल्ली सरकार का मास्टरप्लान

0
मच्छर

आखिरकार दिल्‍ली सरकार ने डेंगू मच्छर और चिकनगुनिया से निपटने के लिए मुहिम शुरू कर दी है। दिल्‍ली में 600 मशीनें यहां के संवेदनशील इलाकें में गहन फॉगिंग करेंगी। बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए 100 नई मशीने मंगवाई हैं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि 22 सितंबर को 100 मशीनें इस कार्य को शुरू कर देंगी। जिसके बाद इन मशीनों की संख्या 5 गुना बढ़ा दी जाएगी। 26 सितंबर तक और 600 मशीनें दिल्ली के अतिसंवेदन शील इलाके को कवर करेंगी।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल सरकार की खुली पोल, दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव

यह प्रक्रिया अक्टूबर लास्ट तक चलेगी, जिससे की पूरी तरह से दिल्ली को मच्छर मुक्त बनाया जा सके। मनीष सिसोदिया ने कहा की फॉगिंग एमसीडी का काम है हमने इस काम के लिए एमसीडी को पैसे भी दिए थे। लेकिन क्राइसिस को देखते हुए दिल्ली सरकार आगे आई है।

इसे भी पढ़िए :  केंद्र और राज्यों को NGT की फटकार, केंद्रीय मंत्री बोले- प्रदूषण के लिए दिल्ली ही जिम्मेदार

सिसोदिया ने कहा की अब हम एमसीडी के साथ मिलकर काम करेंगे, हम एमसीडी से अपील करते है की कूड़ा घरो की हालात बहुत बद्दतर हो चुकी है। इसके लिए एमसीडी लगातार सफाई करे जिससे डेंगू चिकनगुनिया से बचा जा सके और दिल्ली को जल्द स्वच्छ बनाया जा सके।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली में केजरीवाल सरकार के दो साल: क्या कहता है 'आप' की सरकार का रिपोर्ट कार्ड ? देखें वीडियो

वीडियो में देखिए मच्छरों को मारने के लिए कैसे इस्तेमाल होती है फॉगिंग मशीन