संदीप पाटिल की जगह एम.एम.के. प्रसाद होंगे भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता

0

संदीप पाटिल की जगह एमएसके प्रसाद को भारतीय क्रिकट टीम के चयन समिति के नए अध्यक्ष के तौर पर चुना गया है।

विवादों पर एक नज़र

‘कैप्टन कूल’ धोनी को एक फॉर्मेट तक समेटना हो, या सचिन को विदाई टेस्ट के लिए कहने की खबर, सबका ज़िम्मा पाटिल की अगुवाई वाली चयनसमिति पर था। वैसे पाटिल के कार्यकाल में ‘फैब फाइव’ गए, तो 57 नए क्रिकेटर क्रिकेट के आसमान पर चमके, जिनमें 12 क्रिकेटरों को टेस्ट, 21 को वनडे और 24 को टी-20 में टीम इंडिया की जर्सी पहनने का मौका मिला।

इसे भी पढ़िए :  BREAKING NEWS: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह धोया, 124 रनों से जीता मैच

सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, जहीर खान… ये हैं भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े नाम, लेकिन जब ये नाम भारत की कामयाबी के आड़े आने लगे, तो टीम इंडिया से इन पांचों सितारों की विदाई हो गई। इस कठिन फैसले के समय मुख्य चयनकर्ता की कुर्सी पर थे संदीप मधुसूदन पाटिल।

इसे भी पढ़िए :  इस सेल्फी की वजह से जीरो पर आउट हुए विराट और डीविलियर्स!