Use your ← → (arrow) keys to browse
देश में कई जगहों पर बंदरों की तादाद बढ़ती जा रही है। अपने बंदरों के उत्पात के बारे में तो सुना ही होगा। अब हिमाचल सरकार ने इस आतंक से निजात पाने के लिए एक अहम फैसला लिया है। जिसके तहत बंदरों को मारने पर अब 500 रूपये का इनाम घोषित किया है। इससे पहले इनामी राशि 300 रूपये रखी गयी थी।
बंदरों के उत्पात से बचने के लिए लोगों से मांगे गए सुझावों पर चर्चा के लिए सोमवार को एक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता वनमंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने की। बैठक में वन मंत्री ने बताया कि बंदरों को मारने पर अब तीन सौ रुपये के बजाय पांच सौ रुपये बतौर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके अलावा बैठक में तय हुआ कि बंदरों को आतंक से निपटने के लिए अब पंचायत स्तर पर नोडल टीमें गठित की जाएंगी।
Use your ← → (arrow) keys to browse