‘KISS का कहर’: ड्राइविंग कर रही लड़की ने की साथी को ‘किस’, हुई हादसे की शिकार

0
किस

बैंगलुरू में रविवार रात एक होंडा सिटी कार ने एक कैब और स्कूटर सवार को टक्कर मार दी। कैब ड्राइवर और स्कूटर सवार ने दावा किया है कि कार ड्राइव कर रही महिला अपने बगल वाली सीट पर बैठी महिला को ‘किस’ कर रही थी जिस कारण यह हादसा हुआ। लेकिन जिस महिला पर ये आरोप लगे हैं उसने इन आरोपों से साफ इनकार कर दिया है। महिला ने दलील दी है कि उसके साथ बैठी लड़की की आंख में कुछ गिर गया था, जिसकी शिकायत मिलने पर वो उसकी आंख में फूंक मार रही थी। इसी दौरान उसकी गाड़ी नियंत्रण खोकर सड़क किनारे कैब और स्कूटर पर जा चढ़ी। फिलहाल महिला ने अपने उपर लगे आरोपों से इनकार किया है। लेकिन आरोप लगाने वाले शख्स ने दावे के साथ कहा कि उसने दोनों महिलाओं को आपस में किस करते देखा है।

इसे भी पढ़िए :  फारुख अब्दुल्ला पर जमकर बरसीं सीएम महबूबा, कश्मीर में अशांति के लिए बताया जिम्मेदार

महिला की उम्र 30 साल बतायी जा रही है। कार की पिछली सीट पर भी एक महिला बैठी थी और कार में शराब की बोतलें भी मिली। पुलिस ने महिला ड्राइवर का ऐल्कॉहॉल टेस्ट भी कराया, जो नेगेटिव रहा। हादसे में कैब ड्राइवर और स्कूटर सवार को मामूली चोटें आई हैं।

इसे भी पढ़िए :  भरी जनसभा में महिला ने किया सीएम को किस, शर्मा गए मुख्यमंत्री

इस मामले की जांच में जुटी पुलिस ने महिला के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। कैब ड्राइवर के मुताबिक उसने महिलाओं से नुकसान की भरपाई करने की मांग की, लेकिन उन्होंने उल्टे कैब वाले को ही हादसे का जिम्मेदार ठहराया। बाद में महिलाएं कार लेकर भागने लगी, लेकिन शेखर और अहमद ने उन्हें पीछा करके पकड़ लिया। इसके बाद दोनों ने पुलिस को सूचना दी। तब जाकर पुलिस इन महिलाओं पर नकेल कसने में कामयाब हुई।

इसे भी पढ़िए :  अब सरोजनी, लाजपत और जनपथ मार्केट में मोलभाव बंद, हर माल 500 रूपए

वीडियो में देखिए – 15 मजेदार सड़क हादसे, जिन्हें देखकर आपको हंसी आ जाएगी