उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले मौजूदा सपा की सरकार छात्रों को लुभाने की एक और कोशिश में जुटी है।जिसके चलते यूपी के सीएम अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी। यूपी कैबिनेट में मुहर लगने के बाद सरकार ने तय किया है कि उत्तर प्रदेश में बच्चो को विशेष सुविधाएं और स्कॉलरशिप दी जाएगी।
अखिलेश सरकार आरटीई के तहत निजी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को अब 5 हजार रुपये की मदद देगी इसके साथ ही बच्चों की फीस, स्कॉलरशिप, किताबें, ड्रेस और स्कूल बैग का खर्चा भी सरकार उठाएगी।
बैठक में मुख्य व अपर स्थायी महाधिवक्ताओं की फीस व भत्ता बढ़ाने समेत कई अन्य अहम प्रस्तावों को भी मंजूरी मिली। कैबिनेट मीटिंग में तिलहन अनुदान को मंजूरी मिली है। अनुदान 10 हजार से बढ़ाकर 13,800 रुपए कर दिया गया।
अगले स्लाइड में पढ़ें – कैबिनेट में किन-किन प्रस्ताओं पर मंजूरी की मुहर लगी।