J&K: कश्मीर मुद्दे का उल्लेख नहीं करने पर UN महासचिव पर बिफरा गिलानी, की आलोचना

0
स्कूल
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। हुर्रियत कान्फ्रेंस के चरमपंथी धड़े के नेता सैयद अली शाह गिलानी ने विश्व निकाय में अपने भाषण में कश्मीर मुद्दे का उल्लेख नहीं करने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून की बुधवार(21 सितंबर) को आलोचना की और इसे बेहद स्तब्ध करने वाला करार दिया।

इसे भी पढ़िए :  भारतीय ने दिखाया जज्बा: UN को खून से लिखा खत, पाक को आतंकी मुल्क घोषित करने की मांग

गिलानी ने एक वक्तव्य में कहा कि ‘‘हमें उम्मीद थी कि महामहिम अपने आधिकारिक भाषण के दौरान कश्मीर मुद्दे का उल्लेख करेंगे। यह बेहद निराशाजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है।’’ उन्होंने कहा कि यह बेहद हैरत करने वाला है कि दुनिया में संघर्ष के क्षेत्रों का उल्लेख करने के दौरान संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने जम्मू कश्मीर का कोई उल्लेख नहीं किया।

इसे भी पढ़िए :  हैवानियत की हद! पहले तेजाब से झुलसाया फिर केरोसिन डाल कर जला डाला

उन्होंने कहा कि ‘‘कश्मीर लंबे समय से लंबित मुद्दा है और संयुक्त राष्ट्र जवाबदेह और जिम्मेदार है कि क्यों यह इस मुद्दे की अनदेखी करता है और इस बारे में अपनी आंखें मूंद लेता है, जो संयुक्त राष्ट्र के एजेंडा में 1947 से ही शीर्ष पर है।’’

इसे भी पढ़िए :  UN में भारत ने दिखाया पाकिस्तान को आइना, भारत का कोई राजधर्म नहीं, हम धर्म निरपेक्ष राष्ट्र