गुजरात के व्यापारी की दरियादिली, उठाएंगे उरी हमले के शहीदों के बच्चों के पढ़ाई का पूरा खर्च

0
गुजरात के व्यापारी

एक और जहां पूरा देश उरी में शहीद हुए सैनिकों के परिवार के साथ खड़ा है, वहीं गुजरात के व्यापारी महेश सवानी उनकी मदद के लिए आगे आए है। महेश सवानी ने सभी शहीदों के बच्चों को नि: शुल्क शिक्षा के लिए मदद की पेशकश की है।

soldier
सवानी ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया, ‘मैंने हमारे भारतीय सैनिक की एक लड़की को रोते हुए टेलीविजन पर देखा और वह कह रही थी उसके पिता उसे बोला करते थे कि वह मेहनत से पढ़ाई करे और अपनी जिंदगी में कामयाब बने।’ उसी क्षण मैंने उड़ी हमले में हुए शहीदों के बच्चों को प्रायोजित करने का फैसला किया। सवानी ने आगे कहा जो बच्चें पीपी सवानी इंटरनेशनल स्कूल के साथ पढ़ना चाहते हैं हम उन बच्चों के लिए छात्रावास और अन्य आवास भी प्रदान करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  उरी हमले के बाद बड़ा खुलासा, पढ़िए किसके इशारों पर पाकिस्तान से भारत आए थे आतंकी

mahesh-savani-mass-wedding

यह पहली बार नहीं जब 47 वर्षीय सवानी ने अनुकरणीय कार्य किया है। सवानी 472 बेटियों के पिता है। दरअसल जिन लड़कियों के पिता इस दुनिया में नहीं, सेवानी ने उनकी पिता के रूप नें जिम्मेदारियां उठाई और उनकी शादी कराई। उन्होंने ऐसी लड़कियों की न केवल शादी करवाई बल्कि उनकी मदद भी की। तब से वह हर साल शादियों का आयोजन करते हैं।

इसे भी पढ़िए :  आखिर क्यों पाकिस्तान पर हमले से बच रहा है भारत ? मजबूरी या कुछ और... देखिए खास कवरेज COBRAPOST IN-DEPTH LIVE