भारतीय वायुसेना का एक यूएवी (अनमैन्ड एरियल वीइकल) गुरुवार सुबह भारत-पाक बॉर्डर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान राजस्थान के जैसलमेर जिले में बड़ा बाग इलाके के करीब दुर्घटना का शिकार हुआ।
यूएवी (मानवरहित विमान) में आकार में छोटा होता है और इसमें किसी व्यक्ति के बैठ के उड़ाने की जरूरत नहीं होती। इसे सेंटर से ही कंट्रोल किया जाता है।
FLASH: Unmanned aerial vehicle (UAV) of the Indian Air Force crashes in Jaisalmer (Rajasthan). Court of enquiry has been ordered.
— ANI (@ANI_news) September 22, 2016
रक्षा प्रवक्ता ले कर्नल मनीष ओझा ने यूएवी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारणों की कोर्ट आफ इन्कवारी के आदेश दिये गए हैं।