शुक्रवार सुबह चेन्नै में उतरने जा रही एक फ्लाइट में एक बड़ा हादसा टल गया। जिस वक्त विमान लैंड करने की तैयारी कर रहा था, उसमें मौजूद एक यात्री के सैमसंग नोट 2 फोन में आग लग गई। डीजीसीए ने सैमसंग के अधिकारियों को सोमवार को इस सिलसिले में समन किया है।
बताया जा रहा है कि सैमसंग का यह फोन प्लेन के ओवरहेड बिन में रखा हुआ था। डीजीसीए के प्रवक्ता ने बताया, ‘प्लेन के क्रू ने देखा कि ओवरहेड बिन से धुआं निकल रहा है। उसे खोलकर देखा गया तो पता चला कि वहां रखे सैमसंग के फोन से धुआं निकल रहा था निकल रहा था। अग्निशामक यंत्र से आग बुझाई गई।’
डीजीसीए के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम यात्रियों को सलाह देते हैं कि अगर उनके पास सैमसंग का फोन है तो यात्रा के दौरान एहतियात बरतें। उन्हें या तो फोन को स्विच ऑफ कर देना चाहिए या फिर यात्रा के समय उसे अपने साथ ना रखें।’
डीजीसीए ने एयर लाइन से जांच के लिए यह फोन मांगा है। सोमवार को सैमसंग के अधिकारियों के साथ इस मसले पर चर्चा की जाएगी। इसके पहले भी डीजीसीए यात्रियों से कह चुका है कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 को यात्रा के दौरान स्विच ऑफ रखें।